कल सुबह शुक्रवार को लगभग 9:30 बजे सभी computers पर ब्लू स्क्रीन दिखाई दी जिसमे लिखा था की “your device ran into a problem and need to restart and we are just collecting some error info and then we will restart for you” मतलब आपके कम्प्युटर मे दिक्कत आ गयी है और उसे restart करने की जरूरत है, हमे error की जानकारी मिलते ही हम आपका कम्प्युटर restart कर देंगे. इसे ब्लू स्क्रीन ऑफ डैथ बोला जा रहा है. ये होने की असली वजह crowdstrike मे आई दिक्कत की वजह से हुई है. हालाकी बहुत सारे विशेषज्ञो की माने तो ये एक Ciber Attack की संभावना हो सकती है
Credit – Business Today
भारत, ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी, अमेरिका, सिंगापूर समेत कई देशो मे माइक्रोसॉफ़्ट के ब्लू स्क्रीन ऑफ डैथ की वजह से विमान, अस्पताल, कॉल सेंटर, एमर्जन्सि सेवाए प्रभावित हुई है. विमान सेवा प्रभावित होने के कारण कई विमान कंपनीओ ने अपनी tickets कैन्सल कर दिये तो किनहोने बोर्डिंग पास पर manually लिख कर यात्रियो को आगे भेज दिया. कई देशो मे माइक्रोसॉफ़्ट की ये दिक्कत सही होने की मुकाम पे है पर फिर भी इसे पूरी तरह ठीक होने मे कुछ दिन जा सकते है ऐसा माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है.
ब्लू स्क्रीन ऑफ डैथ क्या है ?
BSOD (blue screen of death) यह हार्डवेर के साथ होने वाला सॉफ्टवेर issue है. यह होने की असल वजह driver मे आई दिक्कत होती है. अब आप सोच रहे होंगे की ये driver क्या होता है. तो हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हे की driver एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो हार्डवेर को चलाता है, जैसे की हमारा कम्प्युटर एक हार्डवेर है पर उसे चलाने वाला माइक्रोसॉफ़्ट सॉफ्टवेर एक driver है. इसी driver software मे malware or ransomware अटैक होने पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डैथ जैसी आपत्तिया दिखाई पड़ती है
.
Credit – Business standard
Crowdstrike असल मे हे क्या ?
Crowdstrike एक IT कंपनी है जो माइक्रोसॉफ़्ट और इनहि तरह के कंपनीयो के लिए Anti-Virus बनाती है. इसी तरह का एक Anti-Virus माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी के लिए घातक बन गया था. असल मे crowdstrike ने माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी के लिए एक Anti-Virus बनाया था और उसकी एक अपडेट की वजह से ये सारा खेल हुआ था.
Credit – Times now