मनु भाकरने रचा इतिहास, कुछ ऐसा किया जिसका भारत को था १२ साल से इंतज़ार
मनु भाकर २३ साल की एक ऐसी Olympic Athelet हे जिसने टोक्यो ओलिंपिक २०२० में डेब्यू किया था पर तभी उनका प्रदर्शन अच्छा न होने की वजह से वह कोई मैडल जीत नहीं पायी पर इस साल Paris-Olympic २०२४ में तोडा रिकॉर्ड।
Paris-Olympic २०२४ में मन भाकर ने निशानेबाजी (shooting) में १२ साल बाद ब्रोंज मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. शूटिंग में मैडल लाने वाली मनु भाकर पांचवी भारतीय महिला हे. मनु ने पेरिस ओलंपिक्स में १० मीटर एयर पिस्टल में bronz मेडल जीता। मनु ने फाइनल मैच में २२१.७ points जुटाकर मनु बहकर के इस बेहतरीन पेशकश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने भी दी बधाई.अभी फिलहाल भारत के हर शख्स के जुबान पर और दिल पर सिर्फ मनु का ही नाम हे.पर ये जो सफर था वह मनु के लिए आसान नहीं था अपने struggle के बारे में ज़िकर करते वक्त उन्होंने बताया की उनके पास खुदकी पिस्तल नहीं थी तो उन्होंने अपने सर से किराये पर पिस्तल ली थी और वही पिस्तल उन्होंने नेशनल खेलने के लिए उसे किया था. medal लाया। कोरियाई खिलाड़ी किम येज़ी ने २४१.३ points जुटाकर silver medal जीता और ओह जेन ने २४३.२ points जुटाकर गोल्ड मेडल (gold medal) अपने नाम किया.
मनु बहकर के इस बेहतरीन पेशकश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने भी दी बधाई.अभी फिलाल भारत के हर शख्स के जुबान पर और दिल पर सिर्फ मनु का ही नाम हे.पर ये जो सफर था वह मनु के लिए आसान नहीं था अपने struggle के बारे में ज़िकर करते वक्त उन्होंने बताया की उनके पास खुदकी पिस्तल नहीं थी तो उन्होंने अपने सर से किराये पर पिस्तल ली थी और वही पिस्तल उन्होंने नेशनल खेलने के लिए उसे किया था.